हार्दिक ने कांग्रेस को दिया झटका, बोले- आरक्षण कैसे दोगे बताओ वर्ना सूरत की रैली में होगा हंगामा

 फाइल फोटो

अहमदाबाद, 

पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने अपना रूख बदल हुए पाटीदारों को आरक्षण देने पर कांग्रेस से रुख स्पष्ट करने को कहा है। हार्दिक पटेल ने शनिवार को एक ट्वीट कर कहा है कि आगामी 3 नवंबर तक कांग्रेस पाटीदारों को संवैधानिक तरीके से आरक्षण देने के मुद्दे पर अपना रुख स्पष्ट करे। उन्होंने लिखा, कांग्रेस अगर ऐसा नहीं करती है तो भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की सभा की तरह कांग्रेस की रैली व सभा में भी हंगामे होंगे।

बता दें कि पिछले दिनों होटल ताज में राहुल गांधी से गुप्त मुलाकात की सीसीटीवी फुटेज सार्वजनिक होने के बाद हार्दिक ने अचानक कांग्रेस को लेकर सख्त रुख अपनाया है। कांग्रेस चाहती है हार्दिक भी ओबीसी नेता अल्पेश ठाकोर की तरह बिना शर्त समर्थन कर दें लेकिन हार्दिक कुछ शर्तें मनवाना चाहते हैं।

गौरतलब है कि पाटीदार नेता हार्दिक पटेल की कोई स्पष्ट राजनीतिक विचारधारा नहीं है और वह पाटीदारों को आरक्षण नहीं देने व पाटीदारों के दमन का बदला लेने के लिए गुजरात चुनाव में सक्रिय हैं। वह कभी एनसीपी तो कभी शिवसेना तो कभी कांग्रेस के पक्ष में दिखना चाहते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *