जरूरी खबरें

ओवैसी की पार्टी AIMIM के पार्षदों ने ‘वंदे मातरम्’ गाने से किया इंकार, बीजेपी-शिवसेना का हंगामा

फाइल फोटो

मुंबई, 

महाराष्ट्र के औरंगाबाद नगर निगम में उस समय विवाद खड़ा हो गया। जब ओवैसी की पार्टी AIMIM के दो निगम सदस्यों ने राष्ट्रगीत वंदे मातरम् गाने से इंकार कर दिया। मीडिया खबरों के अनुसार, इस बात को लेकर शिवसेना और बीजेपी के सदस्यों ने औरंगाबाद नगर निगम की बैठक में जमकर हंगामा किया। काफी समझाने पर यह विवाद शांत हो पाया।

इससे पहले 28 जुलाई को महाराष्ट्र विधानसभा के बाहर वंदे मातरम् को लेकर बीजेपी और AIMIM के विधायकों में कहासुनी हुई थी। बीजेपी विधायक राज पुरोहित AIMIM के वारिस पठान के सामने वंदे मातरम् का नारा लगा रहे थे। जबकि वारिस खान नारा लगाने से मना कर रहे थे। AIMIM के चीफ असदुद्दीन ओवैसी भी वंदे मातरम् को जबरदस्ती थोपने का दलील देकर गाने का विरोध कर चुके हैं।

बता दें कि बीजेपी और शिवसेना की सहमति से बीएमसी के स्कूलों में वंदे मातरम गामा अनिवार्य हो गया है। BMC के सदन में बीजेपी ने यह प्रस्ताव रखा था जिसका शिवसेना ने समर्थन किया था। इसी तरह के एक मामले में मद्रास हाई कोर्ट ने भी आदेश दिया था कि स्कूलों में वंदे मातरम् को गाना अनिवार्य किया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*