जरूरी खबरें

कांग्रेस से अलग हुए वाघेला, कहा-पार्टी की बुद्धि भ्रष्ट हो गई है

अहमदाबाद,

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व गुजरात के पूर्व सीएम शंकर सिंह वाघेला ने शुक्रवार को पार्टी छोड़ने का ऐलान कर कांग्रेस को जोर का झटका दिया है। वाघेला ने जन्मदिन के मौके पर अपने समर्थकों के बीच कहा कि मैंने पार्टी को नहीं छोड़ा बल्कि पार्टी ने 24 घंटे पहले ही मुझे निकाल दिया है। वाघेला ने कहा कि पार्टी आलाकमान की बुद्धि भ्रष्ट हो गई है।

वाघेला ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि मैंने विपक्ष के नेता के रूप में इस्तीफा दे दिया है। राज्यसभा चुनाव के बाद मैं कांग्रेस के विधायक के रूप में भी इस्तीफा दे दूंगा। वाघेला ने बताया कि वे अब किसी भी पार्टी में शामिल नहीं होंगे। उन्होंने कहा कि मुझे अब किसी भी पार्टी का झंडा नहीं पहनना है।

बता दें कि राष्ट्रपति चुनाव में देश के अन्य राज्यों के साथ-साथ गुजरात में भी क्रॉस वोटिंग का मामला सामने आया है। पार्टी आलाकमान एनडीए के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद के पक्ष में मतदान करने का आरोप वाघेला पर मढ़ रहा है। इस पर वाघेला ने साफ कहा कि क्रॉस वोटिंग में उनका कोई हाथ नहीं है बल्कि उन्होंने एनसीपी के नेताओं से भी मीरा कुमार के पक्ष में वोट कराया है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*