Don't Miss
  • यूपी में हिंदू संगठनों की मांग- नवरात्र में बंद हो मीट की दुकान, मस्जिदों से हटाए जाएं लाउडस्पीकर
  • 1 करोड़ में नाभा जेल ब्रेक के मास्‍टरमाइंड को छोड़ने का आरोप, योगी सरकार ने दिए जांच के आदेश
  • रोहिंग्या मुसलमानों को रोकने के लिए भारत ने सील की अपनी सीमाएं
  • बांध था या बताशा जो पानी में आते ही गल गया- लालू यादव
  • निकाह के बहाने नाबालिग लड़कियों को खरीदने आए थे शेख, हैदराबाद में गिरफ्तार
  • बेरोजगारी से परेशान लोगों ने मोदी-ट्रंप जैसों को चुना- राहुल गांधी
  • BCCI ने पद्म भूषण के लिए भेजा धोनी का नाम
  • संयुक्त राष्ट्र महासभा में इजरायली प्रधानमंत्री ने की पीएम मोदी की तारीफ
  • कामकाज से दूर हैं योगी आदित्यनाथ, सरकार का श्वेतपत्र झूठा- अखिलेश यादव
  • घुसपैठ करते मारे गए दो पाकिस्तानी आतंकी, एके-47 और हेरोइन बरामद

पत्रकार हत्या मामले में राम रहीम की सीबीआई कोर्ट में हुई पेशी, खट्टा सिंह गवाही देने को तैयार

फाइल फोटो

चंडीगढ़, 

पत्रकार छत्रपति साहू और डेरा प्रबंधक रणजीत सिंह की हत्या मामलों में सीबीआइ कोर्ट में शनिवार को राम रहीम की वीडियो कॉंफ्रेंसिंग के जरिए पेशी हुई। डेरे का पूर्व सेवादार खट्टा सिंह फिर से राम रहीम के खिलाफ गवाही देने को तैयार हो गया है। खट्टा सिंह ने गवाही देने के लिए कोर्ट में अपील दायर की है। मामले की अगली सुनवाई 22 सितंबर को होगी।

इन दोनों हत्या के मामले में राम रहीम के अलावा सात अन्य आरोपी निर्मल सिंह, कृष्ण लाल, कुलदीप, अवतार सिंह, जसबीर, सबदिल और इन्द्रसेन को भी अदालत में पेश किया गया। सुनवाई के मद्देनजर रोहतक, पंचकूला सहित राज्यभर में सुरक्षा बढ़ा दी गई थी। रोहतक में सुरक्षा को लेकर 15 ड्यूटी मजिस्ट्रेट, अर्धसैनिक और पुलिस के जवान पेशी के दौरान तैनात रहे।

गौरतलब है कि जुलाई 2002 में डेरे की प्रबंधन समिति के सदस्य रहे कुरुक्षेत्र के रणजीत की हत्या हुई थी। बताया जाता है कि डेरा प्रबंधन को शक था कि रणजीत ने साध्वी यौन शोषण की गुमनाम चिट्ठी अपनी बहन से ही लिखवाई थी। इसके बाद अक्टूबर 2002 को सिरसा के पत्रकार रामचंद्र छत्रपति की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। बताया जाता है कि पत्रकार की हत्या भी साध्वी यौन शोषण मामले को उठाने पर ही की गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*