Don't Miss

जारी है रेल दुर्घटना, यूपी में शक्तिपुंज एक्सप्रेस हुई हादसे की शिकार, टूटी हुई थी पटरी

लखनऊ,

देश में लगातार हो रही रेल दुर्घटना को कंट्रोल करने की हर प्रयास नाकाम साबित हो रही है। एक महीने में चौथी बार रेल हादसा हुआ है। यूपी में सोनभद्र के ओबरा थाना इलाके के फफराकुण्ड रेलवे स्टेशन के पास हावड़ा से जबलपुर जा रही शक्तिपुंज एक्सप्रेस की सात बोगियां पटरी से उतर गईं।

यह हादसा बुधवार सुबह 6 बजे चोपन सिंगरौली रेलखंड पर ओबरा डैम स्टेशन के पास हुआ। इस हादसे में एक दर्जन लोगों को मामूली चोटें आईं हैं। पटरी से उतरे 7 डिब्बों को ट्रेन से अलग कर दिया गया और यात्रियों को उसी ट्रेन से रवाना कर दिया गया।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जहां पर यह हादसा हुआ। उस जगह की पटरी टूटी हुई हालत में मिली है। जिसपर जांच होगी। ओबरा डैम स्टेशन के अधिकारियों का कहना है कि ट्रेन स्टेशन से छूटी ही थी इसलिए रफ्तार बहुत कम थी वर्ना बड़ा हादसा हो सकता था।

बता दें कि पिछले एक महीने से हो रहे रेल हादसों से परेशान केंद्रीय मंत्री सुरेश प्रभु ने रेल मंत्रालय से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद मोदी सरकार के मंत्रिमंडल के तीसरे विस्तार में उर्जा पीयूष गोयल को रेल की जिम्मेदारी दी गई।

Previous: गौरी लंकेश ने अपने आखिरी संपादकीय में उठाया था ‘फेक न्यूज’ का मुद्दा, ‘संघ’ पर साधा था निशाना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*